मोहम्मद सुलेमान /यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा! खबर का हुआ असर अमर शहीद फजल अली के गांव पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रदेश सचिव अर्जुन वर्मा कुछ समाजसेवी।
बता दे कि बीते तीन दिनों से क्राइम जंक्शन विभिन्न शीर्षकों से बलिदानी फजल अली को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा था, इसी क्रम में क्राइम जंक्शन ने कल फजल अली के बलिदान दिवस पर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि दे ध्यान नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। इन्ही खबरों का असर देखने को मिला है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के थाना मोतीगंज क्षेत्र के राजगढ़ मिर्जापुरवा निवासी फजल अली जो राजा देवी बक्श सिंह के बहुत गरीबी और विश्वास नहीं है तथा सिपहसालार थे ने 10 फरवरी अट्ठारह सौ सत्तावन को देश की आजादी के लिए कई अंग्रेजी सेनाओं से लड़ाई में उनके सिर को काट कर मिर्जा फजल अली ने एक पेड़ पर टांग दिया था आपको बता दें कि 9 फरवरी अट्ठारह सौ सत्तावन को अंग्रेजी सेना ने जनपद के करनैलगंज में सकरोरा मे फजल अली को अपमानित किया था क्योंकि फजल अली अंग्रेजी सेना के खिलाफ थे और उनसे लड़ाई भी छेड़ चुके थे उन्होंने 10 फरवरी अट्ठारह सौ सत्तावन को अंग्रेज हुकूमत के कलेक्टर विंगफील्ड को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद फजल अली ने सैकड़ों अंग्रेजी सेनाओं को मारकर उनका सर पीपल के पेड़ पर टांग दिया था जिससे गुस्साए अंग्रेजी सेना के कर्नल ब्यालू ने फजल अली को पकड़ने के लिए जिंदा या मुर्दा एलान कर दिया उसके बाद कुछ फजल अली के साथियों ने विश्वासघात किया और 12 फरवरी अट्ठारह सौ सत्तावन को अंग्रेजी हुकूमत ने फजल अली को पकड़कर अपने तोप के सामने खड़ा कर उन्हें उड़ा दिया ऐसे वीर सपूत जो उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के थाना मोतीगंज के राजगढ़ मिर्जापुरवा निवासी फजल अली को शासन-प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते आज भी उनके गांव में शहीद स्मारक तक नहीं बना और दुश्मनों से लड़ाई करते हुए शहीद हुए फजल अली का नाम कहीं भी नहीं आता कुछ अखबारों ने जब इसकी खबर प्रकाशित की तो रविवार 12 फरवरी 2023 को उनके गांव में राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रदेश सचिव अपने साथियों के साथ उक्त गांव में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा मोतीगंज बाजार निवासी चित्रकार एवं समाजसेवी जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने भी वहां पहुंचकर अमर शहीद फजल अली को श्रद्धांजलि दी इस मौके पर शहीद फजल अली के परिवार के लोग हसन मिर्जा इब्ने हसन मिर्जा सिरते हसन सुनील सोनी रामविलास वर्मा लल्लू वर्मा अली हैदर मुस्लिम अब्बास गोरखनाथ गुप्ता रमजान अली फ्रेम नारायण पांडे आकाश सोनी अनमोल वर्मा वह समाज सेवी लेखक चित्रकार जगदंबा प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे लोगों ने कहा कि हमारे देश के लिए कुर्बानी देने वाले फजल अली को आज शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि भूल गए हैं शहीद परिवार को कोई पूछने वाला नहीं है लोगों ने कहा की अखबार के माध्यम से हम लोगों को जानकारी हुई तो हम लोग यहां पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ