Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज:ग्रामीणों के विरोध से वापस लौटी पीएम आवास की जांच करने पहुंची टीम



उमेश तिवारी

महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के सोनचिरैया गांव में रविवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास चयन में मानकों की अनदेखी की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अतिरक्त एसडीएम अमित गुप्ता को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। आवास चयन को लेकर बार-बार जांच से परेशान ग्रामीण नारेबाजी भी किए। स्थिति को असहज देख गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया। ग्रामीण शिकायत कर्ता को बुलाने की मांग पर अड़े थे। उनका कहना था कि शिकायतकर्ता के आने के बाद ही जांच होगी। विरोध-प्रदर्शन देख पीएम आवास की जांच करने पहुंची अतिरिक्त एसडीएम के साथ पहुंची टीम वापस लौट गई।


बताते चलें कि सोनचिरैया गांव में रविवार को अतिरिक्त एसडीएम की गाड़ी पहुंचने के बाद ग्रामीण एकत्र होने लगे। जब उनको पता चला कि पीएम आवास चयन को लेकर शिकायत हुई थी, तब उनका आक्रोश बढ़ने लगा। ग्रामीणों ने अतिरिक्त एसडीएम को बताया कि आवास को लेकर शिकायत पर दो बार पहले जांच हो चुकी है। अब कौन सी जांच बाकी है? इसके बाद ग्रामीण शिकायत कर्ता को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह बिना शिकायतकर्ता जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुए। स्थिति तनावपूर्ण देख एसआई गंगाराम यादव व शाकिर शिकंदर अली भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति शांत नहीं हुई। दो घंटे तक हंगामे के बाद प्रधानमंत्री आवास जांच करने पहुंची टीम वापस लौट गई। इस मौके पर जकरून निशा, गुलाब, अलिहसन, मुक्कदम, रमेश प्रसाद, प्रेमशंकर, पप्पू, फौजदार, सूर्यनाथ, साकिर,मुमताज,तसऊर, इरफान, अहमद,जाहिद, राजकुमार, शांतिविजय राय, बलई, सुदर्शन, राजमन, गंगाराम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे