मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे गरीब कोई सुनने वाला नहीं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कराई शिकायत
मामला मनकापुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढी विद्यानगर का है गढी ग्राम निवासिनी फातमा तथा विद्यानगर गांव निवासी वैश मोहम्मद ने 20 वर्षों से आवास के लिए ग्राम प्रधान से लेकर विकास भवन व तहसील का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक आवास नसीब नहीं हुआ फातमा ने बताया कि कि हमने कई वर्ष पहले विकास भवन में आवास के लिए एक मेले का आयोजन किया गया था जिसमें भी हमने आवाज की मांग की थी और प्रार्थना पत्र दिया था और 20 वर्षों से ग्राम प्रधान से भी आवास की मांग कर रही हूं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है फातमा आज भी छप्पर की मकान में रह रही है जो बारिश में टपकता रहता है और घर का सारा सामान बर्बाद हो जाता है वही विद्या नगर गांव निवासी वैश मोहम्मद की आवास के लिए अधिकारियों के दरवाजे का चक्कर लगा रहा है दोनों ने थक हार कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर आवास के लिए शिकायत दर्ज कराई है जो 1 माह बीत गया और गरीब परिवारों को आज तक कोई पूछने या कोई जांच करने तक नहीं आया दोनों लोग अत्यंत गरीब है इसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और छप्पर के मकान में आज भी गुजारा कर रहे हैं कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर शिकायत दर्ज करा कर आवास की मांग की है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ