राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित प्रकाश में आये अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों /थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेत्रत्व में पुलिस चौकी सालपुर पुलिस ने 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बताते चलें थाना कोतवाली देहात पुलिस चौकी सालपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को मुसम्मी संजय कुमार पुत्र राजबहादुर कश्यप निवासी केवलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को मु0अ0सं0 47/23 धारा 354ख/506 भादवि व 7/8 पास्को ऐक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तारकर्ता उपनिरीक्षक नीरज सिंह चौकी प्रभारी सालपुर मय टीम के साथ शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ