अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन मे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के थाना खोड़ारे की एण्टीरोमियो टीम द्वारा बाजार/कस्बा, स्कूल में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के प्रति जागरुक कर हेल्पलाइन नं0 1090,181,1098,1076,1930UP-112 के बारे मे बताया गया।
जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एंटी रोमियो टीम ने थाना क्षेत्र के बाजारों कस्बा में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी और जागरूक की महिला एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करते हुए मोबाइल के जरिए होने वाले साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया और कहा कि अगर कोई भी अजनबी नंबर से कोई भी फोन या मैसेज आता है और आपसे ओटीपी मांगा जाता है तो कतई ना दें नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं जिले के विभिन्न स्थानों पर भी एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ