उमेश तिवारी
महराजगंज। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार छः जनवरी दिन सोमवार को दिन में 10 बजे से जनपद मुख्यालय पर एल आई सी एवं यस बी आई के कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी एआईसीसी, पीसीसी सदस्य गण, सभी फ्रंटल के अध्यक्ष गण, कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित कांग्रेस जनों के साथ वर्तमान केन्द्र सरकार के द्वारा अपने करीबी सहयोगी को करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल कर लाभ पहुंचाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र के माध्यम से न्याय की मांग की जायेगी। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी है तथा सभी कांग्रेस जन से उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होकर धरना को सफल बनाने की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ