रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी किया। अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घुम घुम कर प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी किया।
अधिवक्ता पीबी सिंह ने बताया कि तहसील के अधिकारियों का कक्ष दलालों का अड्डा बन गया है। अधिवक्ता अपना काम लेकर अधिकारियों के पास जाते हैं तो उन्हें खडे रहना पड़ता है। केसीसी आदि से बंधक भूमि का बैनामा तो हो जाता है। मगर दाखिल ख़ारिज नही की जा रही है।
जिससे अधिवक्ताओं के साथ भूमि खरीद करने वाले लोगों की समस्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सुधार न होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रतापबली सिंह, त्रिलोकीनाथ तिवारी, केडी सिंह, अमरेश चतुर्वेदी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता प्रदर्शन में सामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ