आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।शहर स्थित एक प्लाई एंड पेंट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर अग्निशमन कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जा पहुंची। एसडीएम, सीओ व कोतवाल की मौजूदगी में अग्निशमन कर्मचारी कई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा सके। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। दुकान में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका व्यक्त की गई है।
पलिया की स्टेशन रोड पर मिलन होटल के पास मुकेश गोयल की गोयल प्लाई एंड पेंट्स की दुकान स्थित है। रामलीला मेला कमेटी के द्वारा बनाई गई दूसरे मंजिल की दुकान पर दुकानदार ने प्लाई एंड पेंट्स का गोदाम बना रखा था। रविवार की सुबह दुकान के अंदर से अचानक आग की लपटें निकलती आसपास के लोगों को दिखाई दी। दुकान में आग लगने कि सूचना कुछ ही देर में बाजार में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ आ पहुंची। सूचना पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ आदित्य कुमार, कोतवाल पीके मिश्रा, पालिका ईओ महेंद्र कुमार चौधरी व अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम पाल कर्मचारियों के साथ मौके पर जा पहुंचे और आग को बुझाने के प्रयास में लग गए। दुकान का शटर बंद होने के चलते लगी आग को बुझाने में अग्निशमन अधिकारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने जेसीबी मशीन मंगाकर दुकान का पिछला हिस्सा तोड़ा और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मचारी दुकान में लगी भीषण आग पर काबू पा सके। दुकान में अचानक लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। दुकान में आग लगने से हुए नुकसान के चलते परिजन रोते बिलखते नजर आए। दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ