आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी:एनएच 730 पर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के कलुआपुर गांव के पास आज अलसुबह तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर पर सवार 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कार्रवाई शुरू कर दी है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर कलुआपुर गांव के सामने डिवाइडर से ट्रैक्टर ट्राली टकराकर पलट गई जिससे ट्रैक्टर सवार गुनऊ (35) पुत्र रामजी निवासी ओझापुरवा मजरा रामलोक थाना ईसानगर की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि ट्रैक्टर चला रहा रिंकू घटना के बाद मौके से फरार हो गया । वही सूचना पर पहुची धौरहरा पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ