मोहम्मद सुलेमान
मोतीगंज गोंडा ! मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलावा में कव्वाली का प्रोग्राम 5 मार्च को यह जानकारी कमेटी अध्यक्ष ईरान अली ने देते हुए हमारे संवाददाता मोहम्मद सुलेमान को बताया कि यहां हर वर्ष कव्वाली का प्रोग्राम 26 मार्च को होता था।
लेकिन इस बार 26 मार्च में रमजान शरीफ पढ़ने की वजह से प्रोग्राम ताल कर 5 मार्च कर दिया गया है उन्होंने बताया कि 4 मार्च को तकरीर का प्रोग्राम होगा और 5 मार्च को कव्वाली इस कव्वाली में माने जाने कव्वाल गुलाम हबीब पेंटर अलीगढ़ तथा जुनैद सुल्तानी बदायूं से पधार रहे हैं ।
यहां पर हजरत शेख सम्मान के मजार पर हर वर्ष तकरीर व कव्वाली का प्रोग्राम किया जाता है जो 25 और 26 मार्च को होता था लेकिन इस बार इस दौरान रमजान शरीफ का महीना होने के कारण प्रोग्राम बदलकर 4 मार्च को तकरीर का प्रोग्राम रखा गया है और 5 मार्च को कव्वाली यहां पर जिले से बाहर तक के लोग तकरीर सुनने और कव्वाली सुनने आते हैं और अपनी मन्नतें सेक्स संबंध बाबा के मजार पर मांगते हैं उनकी मन्नते भी पूरी होती हैं इसमें हिंदू मुस्लिम सहित सभी जात के लोग शामिल होते हैं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ