अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा योग प्रशिक्षक मधु मिश्रा के नेतृत्व में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चन तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया ।
21 फरवरी को बीएड विभाग में योग चेतना शिविर का उद्घाटन किया गया । शिविर 21 फरवरी से 25 फरवरी तक संचालित होगा जिसमें बीएड छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक तथा अध्यापिका को योग से संबंधित विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान ,चित्तवृत्ति निरोध के बारे में बताया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य छात्र छात्राओं तथा अध्यापकों के माध्यम से समाज को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए जागरूकता प्रदान करना है । शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने किया । अपने संबोधन में योग के माध्यम से छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक बताया और इसे व्यापक समाज के हित में भी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएड विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की सामान्य रुपरेखा प्रस्तुतीकरण एवं संचालन प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र ने किया । डॉ राम रहीस ,श्रीमती सीमा सिन्हा, श्री अविनाश मिश्र ,श्री अमित शुक्ला सहित विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे । 5 दिन तक चलने वाले योग शिविर में योग का प्रशिक्षण योगाचार्य मधु मिश्रा करेंगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ