Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज जिले में मनरेगा के नाम पर 38 लाख का घोटाला



उमेश तिवारी

महराजगंज: सरकारी धन की महराजगंज जिले में लूट मची है। जिम्मेदार जमकर सरकारी धन पर डाका डाल रहे हैं और कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। 

ऐसा ही एक ज्वलंत मामला सामने आया है सदर ब्लाक के तरकुलवां गांव का।प्राप्त जानकारी के  मुताबिक एक पोखरी पर काम दिखाकर 38 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया लेकिन मौके पर कोई काम हुआ ही नहीं है।सरकारी धन पर डकैती को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया कि किसी को शक ही नहीं हो। 


जांच टीम पर उठे सवाल,चार महीने तक शुरु ही नहीं की जांच

सीडीओ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम में उपायुक्त स्वत: रोजगार राकेश कुमार पाण्डेय को अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा डीपीआरओ यावर अब्बास तथा लघु सिंचाई विभाग की अवर अभियंता गरिमा द्विवेदी को सदस्य बनाया गया लेकिन हैरानी की बात यह है कि जांच टीम द्वारा चार महीने तक कोई जांच ही नहीं की गई। 


जांच अधिकारी ने कहा- बिना काम ले लिया गया पेंमेंट

जांच कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच हो गयी है, मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। बिना काम कराए ही फर्जी भुगतान कर दिया गया है। जल्द ही जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।


क्या कह रहे हैं सीडीओ

इधर सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच हो गई है रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे