अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को आयोजित कक्षा 12 के रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई । परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर प्रवेश करते समय छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया । साथ ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में नकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराई गई । विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुयश कुमार ने 28 फरवरी को बताया कि सीबीएससी बोर्ड द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा में रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न कराई गई । परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विद्यालय द्वारा सभी प्रकार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई । विद्यालय में प्रवेश करते समय सभी परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी की गई तथा तिलक लगाकर उनका स्वागत अभिनंदन भी किया गया। सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गई । परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रत्येक कक्ष में कक्ष निरीक्षकों की समुचित व्यवस्था की गई । उन्होंने बताया कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नामांकित 187 परीक्षार्थियों में से 184 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 3 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ