अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में अध्ययनरत कक्षा 10 के छात्र छात्राओं के सम्मान में शुभकामना समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया ।
13 फरवरी, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं के लिए ‘‘शुभकामना समारोह‘‘ का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया । उन्होंने कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं को बताया कि वैसे तो जीवन एक परीक्षा है, लेकिन जब कोई परीक्षार्थी परीक्षा शब्द सुनता है तो मानो उनके होश उड़ जाते है। आजकल सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा का समय चल रहा है। तब यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि जब परीक्षार्थी परीक्षा खंड मे मुक्त मनसे पेपर लिख पांयेगे तब वह सफलता हासिल कर पाएंगे। आप सभी लोग आनंद से बिना किस घबराहट से परीक्षा दे। क्योंकि स्वामी विवेकानंद ने कहा था, ‘‘सर्वप्रथम खुद पर भरोसा रखो, यही सफलता का रास्ता है। खुद पर श्रद्धा रखो। सभी शक्तियां तुम्हारे भीतर मौजूद है। इन शक्तियों को पहचानों और उसे बाहर लाओं। स्वयं से कहो कि ‘मैं सब कुछ कर सकता हूँ। आप सभी छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनायें। कक्षा-9 के छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ छात्र-छात्राओं का रोली-टीका करके स्वागत किया। तत्पश्चात् प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं कक्षा-10 के विद्यार्थियों द्वारा केक काटा गया और सभी अध्यापकअध्यापिकाओं एवं कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं में वितरित करके सभी लोगों का मुहँ मीठा कराया गया। इसी क्रम में अध्यापक अध्यापिकाओं एवं कक्षा-10 के विद्यार्थियां सहित नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने अत्यन्त खुशी प्राप्त किया । वििद्याल के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने कक्षा-10 के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया, और उन्हे आशीर्वाद देते हुए कहा कि आने वाले बोर्ड की परीक्षा अच्छे अंक प्रात्त करें। इसके बाद कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं के रैंप वाक का आयोजन किया गया जिसमें ए0के0 तिवारी एवं राघवेन्द्र त्रिपाठी का एक निर्णायक मंडल बनाया गया । सभी छात्र-छात्राओं को प्राप्तांको के द्वारा मिस्टर क्लास 10 पी0पी0एस0 एवं मिस क्लास 10 पी0पी0एस0 विद्यालय के रीतिरिवाजों के सहित चुना गया, जिसमें मिस क्लास 10 पी0पी0एस0 के रूप में आयुशी श्रीवास्तव ने अधिकतम अंक प्राप्त करके एवं मिस्टर क्लास 10 पी0पी0एस0 निखिल त्रिपाठी ने अधिकतम अंक प्राप्त करके अपना-अपना स्थान ग्रहण किया। मिस्टर क्लास 10 पी0पी0एस0 एवं मिस क्लास 10 पी0पी0एस0 को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने ताजपोशी किया एवं उपहार देकर सम्मानित किया। अंत में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं तथा कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं ने मिस्टर क्लास 10 पी0पी0एस0 एवं मिस क्लास 10 पी0पी0एस0 को बधाइयाँ दी। शुभकामना समारोह में सारा विद्यालय परिवार तथा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भावुक हो गये। ‘शुभकामना समारोह‘‘ के अवसर पर विद्यालय के पदाधिकारियों में प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने कक्षा-10 के समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों ने कि सभी लोग बोर्ड की परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करके अपना, अपने अभिभावक तथा इस विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य आशुतोष पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ