कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। मोठिन स्थित राजकली रमाशंकर शुक्ल महाविद्यालय मे सोमवार को मेधावियो के चेहरे टैबलेट पाकर खिल उठे।
महाविद्यालय के एमए तथा बीएससी तृतीय सेमेस्टर के एक सौ उन्तालिस छात्र छात्राओं को समारोहपूर्वक विद्यालय के प्रबंधक बलराम शुक्ल ने टैबलेट प्रदान किया।
बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दिलीप पाण्डेय ने कहा कि उच्च शिक्षा के ज्ञानार्जन में टैबलेट की महत्ता विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण मे बेहद प्रासंगिक है।
अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक बलराम ने मेधावियो से मेहनत व लगन के साथ शैक्षिक ज्ञान को बढाए जाने का संकल्प लेने का आहवान किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल प्रभारी पंकज शुक्ल ने किया। छात्र छात्राओं को भी टैबलेट मिलने से खुश देखा गया।
छात्रा संध्या शुक्ला, अनामिका श्रीवास्तव, मंजू वर्मा, रूपाली मिश्रा, स्मृति मिश्रा, राखी तिवारी आदि ने टैबलेट के जरिए अध्ययन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पंकज शुक्ल, शंभूनाथ वर्मा, सुरेश तिवारी, रवि यादव, संतोष मिश्र, प्रमोद मिश्र व पंकज मिश्र आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ