आनंद गुप्ता
पलिया कलां, लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां लगातार समाज हित में कोई ना कोई कार्य किया करती रहती है ।
इसी को लेकर एक बार फिर थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमा के बसही स्थित प्राथमिक विद्यालय बसही में एसएससी 49 वी वाहिनी के कंपनी कमांडेंट शैलेश कुमार गुप्ता ने अपने जवानों के साथ मिलकर एक निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एंव पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
जहां चिकित्सा का डॉक्टर हर्षित मोहन ने दूर-दूर से आए ग्रामीणों की जांच कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया, इसमें लगभग महिला पुरुष व बच्चों की संख्या मिलाकर 400 मरीज देखे गए तो वहीं दूसरी ओर पशु चिकित्सक डॉ शालिनी परिहार ने ग्रामीणों के द्वारा लाए गए।
बीमार पशुओं गाय बकरी कुत्तों का चिकित्सा परीक्षण कर पशुओं की निशुल्क दवाइयां दी गई और साथ ही बीमारियों से बचाव के लिए तमाम तरह के उपाय की जानकारियां भी दी ।
आपको यह भी बता दें सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में समय समय पर पशु चिकित्सा कार्यक्रम आयोजित करके सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाता है एवं उनको सहायता प्रदान करता है | इसी क्रम में इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ