वासुदेव यादव
अयोध्या। सीआईटीयू से संबद्ध संगठन यूपीएमएसआरए की जिला इकाई अयोध्या के सदस्यों ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को संबोधित मांग पत्र उप जिला मजिस्ट्रेट सदर और सीओ सदर अयोध्या के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
यह ज्ञापन प्रदेश के श्रममंत्री, प्रमुख सचिव श्रम व श्रमायुक्त को संबोधित मांग पत्र देते समय यूपीएमएसआरए प्रदेश अयोध्या यूनिट के सिक्रेटरी कामरेड एलएन त्रिपाठी ने कहा कि दवा कंपनियां इस समय सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज एक्ट 1976 जो कि संसद से पारित है तथा अन्य श्रम कानूनों का उल्लंघन अपने रसूख व पहुंच के बल पर करके जिलों के थानों में जाकर यूनियन के पदाधिकारियों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज कराती है।
संगठन ने अपने मांग पत्र में यह सूचित किया है कि कई दवा कंपनियों जिसमें एल्केम लैब्स लिमिटेड, अल्बर्ट डेविड, टीटीके - बीएसवी, हिमालया ,फाईजर, सनोफी, आरपीजी, स्वेजरा, एएफडी, वालैस, इन्डोको, बायोलोजिकल ई, टोरैंट, जाइडस हेल्थकेयर, इपका आदि हैं। इनके प्रबंधन को उनके फील्ड वर्क के दौरान लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करते हुए मांग पत्र दिया जायेगा।
यूनियन अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने कहा कि एल्केम प्रबंधन के खिलाफ मांग पत्र प्रदेश के श्रममंत्री, प्रमुख सचिव श्रम व श्रमायुक्त को यूपीएमएसआरए के महासचिव द्वारा पहले ही भेजा जा चुका है।
UPMSRA अयोध्या इकाई के सचिव कॉमरेड एलएन त्रिपाठी , अध्यक्ष कामरेड आशीष शुक्ला , कोषाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, राज्य कमेटी सदस्य विनय प्रकाश श्रीवास्तव,अनुराग तिवारी, पूर्व अध्यक्ष एसपी राय , उपाध्यक्ष नृपेंद्र त्रिपाठी , निरंजन डावे, शिव श्याम श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष अनिकेश मिश्र , मृत्युंजय मिश्र, पवन शुक्ला, विनय श्रीवास्तव सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कार्यक्रम में शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ