रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। जिसमें प्रतिभागियों को आपदा से निपटने की ट्रेनिंग दी गई।
भारत स्काउट गाइड जिला इकाई द्वारा कन्हैया लाल इंटर कालेज के परिसर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
रविवार को शिविर के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य डीपी मौर्य व जिला संघठन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभाराम्भ किया।
स्काउट प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्काउट के बच्चों को आपदा से निपटने हेतु बिना बर्तन भोजन, तम्बू निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, गाठ एंव बंधन आदि के बारे जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को अनुशासित रहने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रशिक्षण के समापन पर आयोजित सदस्यता अभियान में अमित श्रीवास्तव व डीपी मौर्य ने स्काउट की अजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले बच्चों को पुरुष्कार एंव प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इस मौके पर प्रवक्ता राजधारी सिंह, मानसी गुप्ता, निशि तिवारी, रवि प्रताप आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ