अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 28 जनवरी, को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को बताया कि हिंदी प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपने अंदर की जिज्ञासाओं को प्रकट कर सकते है। हिंदी प्रश्नोत्तरी एक सरल रास्ता होता है। जिससे हम किसी बातो को बड़े सहज ढंग से बता सकते है।
प्रतियोगिता‘‘ के अन्तर्गत विद्यालय के प्राइमरी वर्ग के कक्षा-1 से कक्षा-5 के छात्र छात्राओं मे कक्षा-1 से कक्षा-3 ‘अ‘ ग्रुप तथा कक्षा-4 एवं कक्षा-5 ‘ब‘ ग्रुप में विभाजित करके सम्पन्न हुआ।
ग्रुप ‘अः में आव्या, श्रृष्टि, अवन्तिका, आरूष, विराट, मेधावी, सिफा, आकृति, उपासना, रिया, सौम्या, श्लोक, आन्या, आदित्य, आस्था, वर्णित, अर्पित, साहवी एवं आदित्य आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें टैगोर हाउस प्रथम, सुभाष हाउस द्धितीय, गांधी हाउस तृतीय एवं आजाद हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में ग्रुप ‘ब‘ में वीरा, प्रांजल, जान्हवी, हिफजा, आकर्ष, अनुराग, श्लोक, आयुश, अविरल, यशी, आशिता, आराध्या, सबा, प्राकेत, आयुश, आराध्या, ईशान, अनय, तनमय, मानिक एवं श्रृयांस ने प्रतिभाग किया, जिसमें टैगोर हाउस प्रथम, सुभाष एवं आजाद हाउस द्धितीय, एवं गांधी हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), प्रियंका शुक्ला, किरन मिश्रा, लता श्रीवास्तव, अर्चना मिश्रा, रूबी त्रिपाठी, नेहा श्रीवास्तव, रेशू तिवारी, अनुष्का शुक्ला नें ‘‘हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को देखते हुए बच्चों की प्रशंसा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ