रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बरवलिया के पास रेलवे ट्रेक की है।
ग्राम कादीपुर के मजरा लोहारन पुरवा निवासी रवि कुमार उर्फ वीरू 18 वर्ष रविवार की सुबह ग्राम देवी तिलमहा के मजरा पंडा पुरवा अपनी रिश्तेदारी में दवा छिड़कने वाली मशीन लाने जा रहा था। ग्राम बरवलिया के पास रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन आ गई।
जिसकी चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृतक के चाचा राहुल कुमार ने घटना की लिखित सूचना कोतवाली में दिया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ