कोर्ट के आदेश पर सक्रिय हुई पुलिस ने वारंटी तौकीर को पकड़कर भेजा जेल
आयुष मौर्या
धौरहरा लखीमपुर :पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर कोतवाली धौरहरा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टियो की गिरफ्तारी अभियान के दौरान रविवार को थाना धौरहरा पुलिस ने पैतीस साल (35 साल) पुराने घटित घटना में मु0अ0सं0 81/1988 धारा 147/148/323/324/308 भादवि का अभियोग में वांछित चल रहे तौफीक पुत्र महावत निवासी कुरतहिया को पकड़ने में कामयाबी मिल गई। उक्त अभियोग जिसमे तत्समय आरोप पत्र प्रेषित करने के पश्चात् अभियुक्त जमानत की शर्तो का उल्लंघन करते हुए विगत 35 वर्षो से विचारण के दौरान उपस्थित नही हो रहा था।
प्राचीनतम प्रकरण होने के कारण उच्च न्यायालय द्वारा भी इसको त्वरित निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम खीरी की कोर्ट द्वारा अभियुक्त तौफीक के विरूद्ध गिरफ्तारी वारण्ट के अतिरिक्त गिरफ्तारी न होने की दशा में धारा 83 द.प्र.सं. के अंतर्गत कुर्की किये जाने का भी आदेश पारित किया गया था।
जिसको गंभीरता से लेते हुए कोतवाल विवेक उपाध्याय ने वारंटी तौफ़ीक़ को पकड़ने के लिये पुलिस की टीम घटित कर उसकी खोजबीन शुरू करवा दी। रविवार को निरन्तर फरार चल रहे अभियुक्त तौकीर पुत्र महावत को गिरफ्तार करने मे पुलिस टीम को सफलता मिल गई।
इस दौरान कोतवाल विवेक उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तौफीक पुत्र महावत निवासी कुरतहिया, थाना धौरहरा जनपद खीरी पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 81/1988 धारा 147/148/ 323/324/308 भादवि था।
जो 35 वर्षों से फरार चल रहा था कोर्ट के आदेशों पर घटित टीम में उ.नि.वेदपाल सिंह,हे.का. शैलेन्द्र शुक्ला,का0 सतवीर ,का0 रचित कुमार ने उसकी खोज शुरू करते हुए पकड़ लिया। जिस पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
अभियोग पंजीकृत होते ही घर जमीन बेंचकर नेपाल में बसा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय की माने तो तौफ़ीक़ करीब 35 वर्ष पहले अभियोग दर्ज होते ही अपने घर व खेत की जमीन बेंचकर पड़ोसी देश नेपाल में जाकर रह रहा था।
रविवार को वह किसी कार्य से बहराइच बॉर्डर पर आया हुआ था जिसकी मुखिबर से सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी तौफ़ीक़ बहराइच बॉर्डर पर चहलकदमी कर रहा है। जिसको लेकर पहले से ही सक्रिय पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ