कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। एसडीएम के तबादले की मांग पर अड़े वकीलो ने मंगलवार को छठवें दिन एसडीएम कोर्ट के साथ तहसील की सभी अदालतो मे न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया।
वकीलों ने साफ ऐलान किया है कि एसडीएम सौम्य मिश्र का तबादला न होने तक उनका आंदोलन और तेजी से जारी दिखेगा। वहीं संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला मुख्यालय पर जूनियर बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर तहसील के वकीलो की मांग को लेकर समर्थन मांगा।
वकीलों ने सुबह बैठक कर एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर मंगलवार से सभी अदालतो मे न्यायिक कामकाज से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन महामंत्री शेष तिवारी ने किया।
अधिवक्ताओ ने यह भी तय किया कि एसडीएम सौम्य मिश्र को यदि जिला प्रशासन ने हठवादिता के चलते यहां से नही हटाया तो दीवानी अदालत मे भी अधिवक्ता कामकाज से विरत होने को बाध्य होगे।
इस मौके पर देवी प्रसाद मिश्र, विकास मिश्र, संदीप सिंह, विपिन शुक्ल, संतोष पाण्डेय, प्रदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, केबी सिंह, टीपी यादव, दीपेन्द्र तिवारी, सुमित तिवारी, सुरेश मिश्र मदन, शिव नारायण शुक्ल, धीरेन्द्र मिश्र, हेमंत पाण्डेय, संजय सिंह, अनूप पाण्डेय, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सतेश सिंह, रामलगन यादव, घनश्याम मिश्र, विनय शुक्ल, शिवप्रसाद यादव, दिनेश मिश्र आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ