बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं पूर्व में मंडल स्तरीय क्रिकेटर रह चुके राकेश कालरा उर्फ बूबू का ह्रदयाघात से निधन हो गया।
वह लगभग 53 वर्ष के थे। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी और पूर्व में मंडल स्तरीय क्रिकेटर रह चुके राकेश कालरा उर्फ बूबू को गुरूवार की सुबह दिल का दौरा प़डा परिवार के लोग उन्हें लेकर कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए जंहा चिकित्सक ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया।
इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय उनकी मौत हो गई। उनके निधन की सूचना पर कस्बे के लोग स्तब्ध रह गये। उनके आवास पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष के पति डॉ अशोक सिंह, अल्पना सिंह, विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे, डॉ विनोद त्रिपाठी, बाबूलाल शास्त्री,रमाकांत भार्गव, रंजन भार्गव, सूरज लाल गुप्ता, चंदन तिवारी, टोनी सिंह, विवेक पांडे, अभिषेक पांडे, अनूप सिंह, राहुल तिवारी, भाजपा नेता सूर्यलाल दूबे राजेश गुप्ता जितेन्द्र मौर्या सहित कस्बे व्यापारी, शिक्षक, राजनीतिज्ञों एवं हर वर्ग के लोगों सहित क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पंहुच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहें हैं और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ