डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोंडा)।क्षेत्र के कोंडर के कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ने गए एक 14 वर्षीय छात्र के बाईं पैर की एड़ी विस्फोटक के धमाके से उड़ गई। बालक को स्थानीय सीएचसी से जनपद चिकित्सालय रेफर किया गया है।
करन (14) पुत्र परागदत्त निवासी कोंडर कम्पोजिट विद्यालय कोंडर में कक्षा 6 का छात्र है।वह मंगलवार को विद्यालय में पढ़ने गया था।वहीं दिन में वह विद्यालय के कैम्पस में टहल रहा था,तभी उसका बाँया पैर किसी विस्फोटक जैसी चीज पर पड़ा और उसकी एड़ी उड़ गई।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम भवन प्रसाद,सहायक अध्यापक चन्द्र भान मौर्य व शिक्षा मित्र बृजेश कुमार सिंह 108 एम्बुलेन्स से घायल बालक को ले कर सीएचसी पहुंचे।
जहां से अधीक्षक डा. आशुतोष शुक्ल ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे जनपद चिकित्सालय रेफर कर दिया।शिक्षा मित्र ने बताया कि राम मनोहर सफाई कर्मी ने लगभग 10 बजे सफाई कार्य भी किया था।घटना की तहरीर प्रभारी प्रधानाध्यापक राम भवन प्रसाद ने थाने पर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ