मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! सोमवार को विद्यानगर किसान इण्टर कॉलेज मोतीगंज गोंडा में "मानव श्रृंखला का निर्माण कराया गया |
जिसमें प्रधानाचार्य ,समस्त शिक्षक ,कर्मचारी एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राए शामिल हुए| उक्त कार्यक्रम के तहत सड़क पर लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम भी बताए गए।
विद्या नगर किसान इंटर कॉलेज के मौजूद समस्त अध्यापक एवं कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूक किया और उन्हें यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई ।
इस दौरान प्रधानाचार्य राधा मोहन पांडे ने बताया कि कॉलेज की समस्त छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के संबंध में भी जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान या अजनबी व्यक्ति की कोई भी कॉल आती है या मैसेज आता है और आप से ओटीपी मांगा जाता है तो कतई ना दें।
जो कि यह ठग गिरोह के लोग होते हैं और मोबाइल के जरिए ही ठगी करते हैं इसके बारे में भी छात्र छात्राओं को वह स्कूल के समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ