पंश्याम त्रिपाठी
गोण्डा:रेल से टकराया बाइक बाल बाल बचा बाइक सवार बाइक के उड़े चिथड़े घटना सुबह कटरा नवाबगंज रेलवे ट्रैक पर मनकापुर अयोध्या जा रही ट्रेन 04259 से यह हादसा हुआ घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी के जवानों ने बाइक को कब्जे में लेकर रेलवे स्टेशन कटरा ले आये।
मिली जानकारी अनुसार कटरा नवाबगंज रेलवे ट्रैक पर एक युवक करीब नौ बजे रेलवे ट्रैक बाइक साथ पार कर रहा था कि अचानक मनकापुर अयोध्या ट्रेन नं 04259आ गई ट्रेन देख युवक के हाथ पांव फूल गए और उसने बाइक रेलवे ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों रामसुमेर ने बताया कि कनकपुर गांव के रहने वाले खुशीराम का बेटा अपने बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था अचानक ट्रेन आने से वह हड़बड़ा गया और बाइक छोड़कर फरार हो गया ।
फिलहाल इस घटना में जीआरपी ने बाइक को कब्जे को लेकर स्टेशन चली गई,इस घटना बाबत रेलवे स्टेशन निकट सरयू घाट चौकी इंचार्ज अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि कोई जानकारी नहीं है घटना का पता कर बता रहा हूं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ