पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
गोण्डा। टिकरी जंगल में अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर वन संरक्षक के निर्देश पर डीएफओ पंकज शुक्ला टिकरी जंगल में पहुंच कर जांच पडताल किया। डीएओ ने बताया कि प्रकरण में दोषी पाये जाने पर रेंजर व बीट के वन रक्षक पर कार्यवाई की जायेगी।
बुधवार दोपहर बाद डीएफओ अचानक टिकरी जंगल के करौंदी बीट में जंगल मे अवैध कटान की सूचना पर पहुंचे थे। कटान के बारे में बताया गया कि कई पेड चोरी से कटा था जिसका केश काट कर कार्यवाई की जा रही है वही एक दो पेड़ निगम की कटान के पाये गये।
तथा कुछ लकड़ी निगम के कटान की जंगल में पडी मिली जिस पर लाट की जांच व अभिलेख से मिलान कराने का निर्देश मातहतों को दिये है। इस मौके पर वनदरोगा मनीष सिंह,वन रक्षक विनय कुमार, सत्येन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ