रमेश कुमार मिश्र...
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज तहसील मे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे ठन्ड का असर साफ दिखाई दिया ठिठुरते हुए पहुँचे फरियादियो ने अपनी समस्या बताई।निस्तारण किसी भी शिकायत का नही किया गया।
बताते चले की आज दिनाँक 07/01/2023 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तरबगंज तहसील में किया गया जिसमे फरियादियो की संख्या काफी कम रही क्योकि इस समय पड़ रही कड़ाके की ठन्ड का असर सीधा दिखाई दिया और फरियादी ने ठिठुरते हुए पहुँच कर अपनी समस्या सुनाई जिसमे काफी कम शिकायते आई 10बजे पहुँचे अधिकारी 12बजे तक फरियादियो का इंतजार करते देखे गये।
सबसे बड़ी समस्या अलाव की थी जो तहसील परिसर मे भी ब्यवस्था नही कराई गई थी जो भी फरियादी आये उनको बर्फीली हवाओ का सामना करना पड़ा वकीलो के तख्त को छोड़कर पूरे तहसील परिसर में कही भी अलाव जलता नही दिखाई दिया ना ही किसी समस्या का समाधान होसका।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के साथ उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुहन पाठक, तहसीलदार पुस्कर मिश्र, क्षेत्राधिकारी संसारसिंह राठी सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ