आर पी तिवारी
इटियाथोक गोंडा: ब्लॉक इटियाथोक अन्तर्गत ग्राम जगदीशपुर में करीब 26 वर्षीय पुजा पत्नी नानबाबू को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
जिसपर एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम को फोन किया गया। कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।
एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ध्रुव नरायन यादव व पायलट हरकेश यादव द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा कर आशा नंदिनी देवी के सहयोग से से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।
बाद में महिला को इटियाथोक सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद स्टॉप नर्स सरिता पांडे ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ