Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर रखे पूरा ध्यान: अंसारी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़:रानीगंज तहसील क्षेत्र राजकीय इंटर कालेज चंदी गोविंद पुर में तरुण चेतना  द्वारा लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश गठबंधन (UPCEG) के अन्तर्गत कन्या सुमंगला योजना व वन स्टाप सेंटर पर बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया ।



जिसमे बताया गया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य एक सम्मान जनक  और समावेशी दुनिया बनाना जहां हर लड़की शिक्षित स्वास्थ्य और सुरक्षित हों। इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर रखे पूरा ध्यान।



 एक अप्रैल 2019 के बाद जन्म लेने वाली वेटियों को इस योजना का लाभ ले सकतीं हैं।  आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या फिर उससे कम होनी चाहिए। यदि किसी परिवार ने अनाथ बच्चियों को गोद लिया है। तो अधिकतम गोद ली हुई दो लड़कियां इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं ।



और इसी के साथ उस परिवार की दो और लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसी क्रम में वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर रश्मि सिंह ने बेटियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से तत्काल सहायता  प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा वन स्टॉप सेंटर की स्थापना किया गया है। 


चाइल्डलाइन की सिटी कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए 1098 का भी उपयोग कर सकते हैं आप लोगों की पूरी मदद की जाएगी।


कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राव चंद्रेश सिंह  प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि समाज में प्रचलित कुरीतियां व भेदभाव जैसे कन्या भूण हत्या, जेंडर असमानता, गिरता लिंग अनुपात, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कारगर साबित होगी। 


इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक सालिक राम प्रजापति, मानवी मौर्य, प्रतीक कुमार सिंह, अनूप तिवारी, दिनेश यादव, वैभव चौहान, चाइल्डलाइन 1098 से मेहताब खान, हकीम अंसारी, अभय राज एडवोकेट, रीना यादव, बीनम विश्वकर्मा, हुस्नारा, आदि लोग  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे