रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मतदाता दिवस के मौके पर बुधवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने अधिवक्ताओं, छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, नगर पालिका, ब्लॉक व तहसील के सभी कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और मतदान के प्रति सजग रहने की नसीहत दी।
इस मौके पर उन्होंने नए मतदाता बनने के तौर तरीके व नए नियम से संबंधित जानकारी लोगों को दिया।
उन्होंने बताया कि अब वर्ष में 4 बार 18 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता बनने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने निष्पक्ष मतदान करने से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर तहसीलदार नरसिंह वर्मा, नायब तहसीलदार अनीश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ