रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भव्य शोभायात्रा के साथ करनैलगंज के रामलीला मैदान में 10 दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जो दो विधायको की देखरेख में सम्पन्न होगा।
जिसका शुभारंभ 8 जनवरी को होगा जो लगातार 18 जनवरी तक चलता रहेगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक पंडित निर्मल शास्त्री ने दी है। उन्होंने बताया अखिल भारतीय श्री रामनाम जागरण मंच के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास रमेश भाई शुक्ल की मौजूदगी में विधान सभा करनैलगंज के विधायक अजय सिंह व विधायक कटरा बाजार बावन सिंह की अगुवाई में आगामी सात जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जिसमें करीब 600 वाहनों का काफिला साथ चलेगा। जो नगर करनैलगंज से निकलकर विधानसभा करनैलगंज व विधानसभा कटरा बाजार होते हुये पुनः रामलीला मैदान में पहुंचेगा।
जिसकी तैयारी तेजी के साथ चल रही है। उन्होंने बताया कि श्री रामकथा को भव्यता प्रदान करने के लिए हर तरह से प्रयास किये जा रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री रामकथा का श्रवण करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ