रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक बार फिर सरयू पुल पर यातायात प्रभावित हो सकता है। भारी वाहनों के आवागमन को बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है।
कटरा घाट पुल के मरम्मत कार्य को लेकर एक बार फिर गोण्डा-लखनऊ हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया है। लोकनिर्माण विभाग ने पुल के दोनों तरफ बैरियर लगा कर पुल की वैरिंग बदलने की कवायद शुरू कर दिया है।
विगत वर्ष लंबे समय तक सरयू नदी पर स्थित कटरा घाट पुल पर आवागमन बंद रहने का दंश अभी लोग भूल भी नहीं सके थे कि अचानक लोक निर्माण विभाग ने पुल के वेयरिंग बदलने का ऐलान कर दिया।
इसी के साथ पुल के दोनों तरफ वैरियर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि पुल के दोनों तरफ लगभग सात फिट ऊंचाई पर बैरियर लगाया जा रहा है।
जिसके नीचे से दो पहिया व चार पहिया के हल्के वाहन आ जा सकेंगें। इस विषय में जब जेई लोक निर्माण विभाग अनिल यादव से संपर्क किया गया तो उन्होने बताया कि पुल की वेयरिंग बदलने का काम शुरू हो गया है। जिसका जिम्मा बन्धु ट्रेडर्स लखनऊ के पास है।
जेई ने बताया कि इस कार्य में लगभग एक माह का समय लगना संभावित है। इसी के चलते कार्य पूरा होने तक भारी वाहनों को इधर से होकर जाने पर रोंक लगायी जा रही है। फिलहाल बन्धू ट्रेडर्स के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके है। साथ ही पुल के वेयरिंग बदलने के पहले चरण का काम शुरू हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ