Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:टीबी मुक्त किये जाने के अभियान को लेकर हुआ सर्वे



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। गांवों को टीबी मुक्त किये जाने के अभियान के तहत मंगलवार को सब नेशनल सर्टिफिकेटेशन सर्वे के तहत सीएचसी सांगीपुर के अंतर्गत चयनित गांव पूरे भगवत अठेहा मे अचानक टीम पहुंची।


 टीम ने यहां चल रहे डोर टू डोर सर्वे की हकीकत खंगाली। टीम ने भ्रमण के दौरान गांव मे मौजूद टीबी यूनिट सांगीपुर के इंचार्ज अनुभव शुक्ला और उनकी टीम के सर्वेयर आनंद कुशवाहा व प्रेमचंद्र चौरसिया को सर्वे को पूरी ईमानदारी से पूर्ण करने के निर्देश दिये।


 स्टेट लेवल की टीम के अधिकारियों ने सर्वे कार्य मे लगे स्वास्थ्यकर्मियों को आगाह किया कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण के जरिए सर्वे की प्रमाणिकता की जांच जारी रहेगी। 


स्टेट लेवल की टीम मे डा. श्रीकान्त रेड्डी तथा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कंसल्टेंट डा. कारथी विजय के साथ डीपीसी हेमंत शुक्ला भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे