Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ के विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले सांसद संगम लाल गुप्ता



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिले में विकास कार्यों के मद्देनजर सांसद संगम लाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। 


मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं और परियोजनाओं को स्वीकृत दी  उसके लिए सांसद ने मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया है। योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए सांसद संगम लाल गुप्ता ने सीएम योगी को प्रतापगढ़ आने का आमंत्रण भी लगे हाथ दे दिया। 


सांसद ने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के महत्वपूर्ण निर्माण कार्यो हेतु आयोजित औचित्य और वित्तीय स्थिति के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में प्रतापगढ़ के 81बी भंगवा चुंगी से नया माल गोदाम रोड रेलवे ओवरब्रिज के लगभग 105 करोड़ की परियोजना एव बेल्हा देवी के पीछे अम्बेडकर चौराहे से जाने वाले मार्ग पर दहिलामऊ से बराछा के बीच सई नदी पर सेतु निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिये सीएम का आभार प्रकट किया है।


 दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिये बेल्हा आकर शिलान्यास करने के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण होने की स्थिति में उसका उद्घाटन भी करने का अनुरोध किया । 


सांसद संगम लाल ने बताया कि चार दशक से उद्योग शून्य होकर बन्द पड़ी एटियल फैक्ट्री के विवाद का भी निस्तारण हो गया और भूमि वापस यूपीयसआईडीसी को मिल गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया कि जिले में लंबित 9000 विवेचनाओं का निस्तारण करने में भी कामयाबी मिली। जो घटकर लगभग 2000 अवशेष बची हैं।


 अपराध पर भी नियंत्रण हुआ है। उन्होने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि गोडें से सुखपाल नगर तक निर्माणाधीन बाईपास का कार्य माह अप्रैल तक पूरा हो जाएगा।


 आगामी कुम्भ के पूर्व ही शहर के मध्य से गुजरने वाली सड़क पर भुपियामऊ से गोडे तक 11.3 किमी को डिवाइडर सहित सीसी रोड़ निर्माण के साथ ही बेल्हा देवी पर एक नये पुल और कुसमी रेलवे फाटक पर एक नया रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की भी मंजूरी मिल गई है। 


सांसद के अनुसार केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा बेल्हा से होकर गुजरने वाले एनएच 231 लखनऊ-वाराणसी पर 50 किमी बाईपास सर्वे का कार्य प्रगति पर है। 


सांसद ने बेल्हा के आंवला किसानों की तरफ से भी आंवले को वन उपज से हटाकर कृषि उपज करने के लिये सीएम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित रूप से बेल्हा के आंवला किसान अब पेट्रो डालर की तरह आंवला डालर की ओर बढ़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे