रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कन्हैया लाल इंटर कॉलेज की एनसीसी के कैडेटों ने रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दी। रैली को प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली मेजर राजाराम के नेतृत्व में अस्पताल तिराहा होकर सकरौरा चौराहा, मौर्य नगर चौराहा होते हुए बस स्टाप चौराहा पहुंची।
जहां पर कैडेटों ने स्लोगन एवम भाषण के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास किया कि जीवन अनमोल है। इसको बचाए रखने के लिए हमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।
कैडेटों ने बताया कि सड़क पर दो पहिया वाहन से चलते हुए हेलमेट का प्रयोग करें तथा चार पहिया या बड़े वाहनों को लेकर चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। कभी भी नशे में वाहन नही चलाना चाहिए।
रोड सिग्नल एवम ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए। इसके द्वारा ही हम अपने जीवन एवम दूसरों के जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। कैडेटों ने पूरे दिन करनैलगंज बस स्टैंड चौराहे पर लोगों को जागरूक किया।
साथ में पुलिस बल ने भी एनसीसी के बच्चों का इस कार्य में पूर्ण सहयोग किया। अंडर ऑफिसर तुफैल अहमद, अनुज मिश्र, सार्जेंट लवकुश सिंह, कैडेट अंजली सिंह, साक्षी सिंह, हर्षित गोस्वामी, रत्नेश मिश्र कंपनी के सभी बच्चे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ