Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:डीएम ने भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी केयास्क का फीता काटकर किया उद्घाटन



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।डीएम प्रियंका निरंजन नें परसरामपुर ब्लाक के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत सचिवालय में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी केयास्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। 


जिलाधिकारी ने इस अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत सिकंदरपुर ग्राम निवासी मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नदीम, मुकेश निषाद, एजाज अहमद तथा मुद्रा लोन के अंतर्गत श्रीराम ट्रेडर्स दीनानाथ गुप्ता, न्यू शक्ति सोलर एजेंसी जय शक्ति, एचपी गैस राजेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, कलीमुद्दीन, मनोज कुमार को ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा श्रीमती रूपा, कृपाशंकर, शांति देवी, राबिया, दीपा रानी, जागीरा बानो, रजिया बानो को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किया।

       

एसबीआई के सहायक प्रबंधक मनीष उप्पल ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद, मुद्रा लोन तथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में कुल 18 व्यक्तियों को 1.17 करोड़ रूपया वितरित किया गया है। इसके अलावा आज पहले दिन 20 नए खाते खोले गए। केयास्क का संचालन सीताराम द्वारा किया जा रहा है।

उन्होेने बताया कि केयास्क में बचत खाता, संयुक्त खाता, परिचय पत्र, उत्पाद प्रतीक परिवर्तन, के.वाई.सी. डाकूमेंट अपडेशन, जमा/निकासी, खाते से खाते में अन्तरण, सावधि जमा, मनी ट्रांसफर, आईएमपीएस ट्रांजेक्शन, ऋण जमा, खाते का विवरण, लिखित पर्ची, बैलेंस इंक्वायरी, एईपीएस ट्रांजेक्शन, एटीएम ट्रांजेक्शन, ई-केवाईसी, आधार सीडिंग सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं दीजाएंगी।

       

 इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, बीडीओ राजमंगल चौधरी, एसबीआई के प्रबंधक श्रीकांत तिवारी, यशवंत कुमार, सौरव यादव, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक रघुवर प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अमीना खातून, ग्राम सचिव सुरेश यादव, पंचायत सहायक शिल्पी गुप्ता, ब्लाक के कर्मचारी गण तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे