मनोज कुमार गुप्ता
मोतीगंज गोंडा! गोंडा बस्ती रेल मार्ग पर स्थित मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग कभी-कभी घंटों बंद रहती है जिससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं सहित अन्य राहगीरों को काफी परेशानी होती है।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब 9 छात्र-छात्राएं अपने स्कूल जा रही थी इसी बीच गेट बंद हो गया और आधा घंटे से ऊपर तक गेट बंद रहा 3-4 ट्रेन निकलने के बाद गेट खोला गया।
तब जाकर छात्र-छात्राएं व अन्य लोग जा सके इस बारे में रेलवे गेटमैन से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी चाबी ट्रेन निकल जाने के बाद रेलवे स्टेशन मोतीगंज से आता है ।
जो कंप्यूटराइज्ड सिस्टम है तभी गेट खोला जाता है बीच में गेट नहीं खुल सकता क्योंकि सारे सिस्टम स्टेशन से चलता है इसमें हम या कोई भी कुछ नहीं कर सकता अगर गेट बंद रहते हुए कोई भी व्यक्ति अगर गेट के इस पार से उस पार जाता है तो दुर्घटना घट सकती है ।
इसीलिए सभी लोग सावधानीपूर्वक गेट खुलने का इंतजार करें गेट खुलने के बाद ही निकले जिससे दुर्घटना से बचा जा सके और सभी लोग रेलवे विभाग के नियमों का पालन करें खुद सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ