Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव की कहानी 'भूरा-बंदर' का प्रसारण होगा आकाशवाणी लखनऊ के रेडियो-स्टेशन प्रसार-भारती से



वासुदेव यादव 

अयोध्या।जनपद-अयोध्या के परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त युवा समाजसेवी सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा लिखित कहानी 'भूरा-बंदर' का प्रसारण लखनऊ के रेडियो स्टेशन प्रसार भारती से उनकी ही आवाज में होगा। उनकी यह कहानी 8 जनवरी को  शाम 5.45बजे रेडियों के 747 किलोहर्ट्ज पर प्रसारित किया जाएगा। 


यह कहानी मनुष्य द्वारा किये जा रहे प्राकृतिक- संसाधनों का अंधाधुंध प्रयोग और प्रकृति से छेड़छाड़ के भयावह परिणाम को दर्शाती है। 'भूरा-बंदर' कहानी के माध्यम से लेखक ने सच्ची-मित्रता,त्याग,संयम और साहस जैसे सामाजिक-संदेश को रेखांकित किया है। 


रणजीत यादव ने बताया कि जब अयोध्या की  चर्चा हो और उस चर्चा में बंदरों की बात न हो तो चर्चा अधूरी रह जाती है, इसीलिए मुझे जब रामजन्मभूमि परिसर सुरक्षा के दौरान बन्दरों को नजदीक से  देखने का मौका मिला तो मैंने इन पर कहानी लेखन का विचार बनाया और 'भूरा-बंदर' कहानी की रचना किया। 


भूरा बंदर कहानी का प्रसारण आकाशवाणी फैज़ाबाद के दूरदर्शन केंद्र/रेडियो से भी हो चुका है। समाज सेवी दारोगा रणजीत की सामाजिक-संदेश पर आधारित कहानियां पहली मुलाकात/जिम्मेदारी/अचानक-बदलाव/वनदेवी का चश्मा/भयानक डर से मौत/बड़े घर की बहू,सच्ची कमाई का प्रसारण जनपद-अयोध्या व जनपद लखनऊ के रेडियो स्टेशन/दूरदर्शन केंद्र एफएम से हो चुका है। 


रणजीत यादव जनपद-आज़मगढ़ के एक छोटे से गांव भदसार  के निवासी हैं। इन्होंने बीएचयू से दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किया है। पुलिस लाइन जनपद अयोध्या में आयोजित गणतंत्र-दिवस परेड सन2015, 2018, 2019,2020 तथा 2022 में उद्घोषक की भूमिका का निर्वहन कर चुके रणजीत पौधरोपण, रक्तदान, शिक्षा और सुरक्षा, तथा यातायात जागरूकता गरीब-असहायों की मदद करने जैसे सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। 


थाना क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में जब रणजीत यादव की ड्यूटी लगती हैं तो ये अपनी लिखित कविता की कुछ लाइनें सुनाने के साथ जनता को हेलमेट/सीटबेल्ट/नशामुक्ति के प्रति जागरूक करना नहीं भूलते हैं। सुरक्षा के साथ सेवा का जज्बा लिए सेवा ही परमो धर्म को अपना ध्येय वाक्य मानते हैं। 


रणजीत यादव वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में सोशल मीडिया सेल प्रभारी के पद पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड के गरीब असहाय बच्चों के लिए ड्यूटी से समय निकालकर पढ़ाने के लिए अपना स्कूल की शुरुआत किया है, जिसमे अब 70 बच्चे भिक्षावृत्ति त्याग कर निःशुल्क शिक्षा ले रहे हैं। 


अयोध्या वासी प्यार से इन्हें खाकी वाले गुरुजी नाम से बुलाते हैं।  इनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के लिए देश की राजधानी दिल्ली में इन्हें नेशनल आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड-2019 से ,कानपुर में खाकी सम्मान, अयोध्या रत्न सम्मान, अयोध्या महोत्सव2021 में समाज सेवा सम्मान, नंदीग्राम रत्न सम्मान, गाजीपुर में सहकारिता सम्मान,प्रतापगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ में राष्ट्रीय धरोहर सम्मान जैसे तमाम सम्मानों से सम्मानित किये जा चुके हैं। 


रणजीत यादव का मानना है कि हम सभी अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अमूल्य पर्यावरण की रक्षा करते रहना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे