अलीम खान / राज कुमार मिश्रा अमेठी
अमेठी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जी-20 शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होने पर देश की बड़ी उपलब्धि होने पर जिला अमेठी के नगर मुसाफिरखाना मे महिला मंडल मोर्चा अध्यक्ष मूर्ता भारद्वाज के नेतृत्व में रंगोली बनाकर दर्जनों महिलाओं के समूह के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुए भारत में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की जानकारी दी।
वहीं भारत देश इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। इस अवसर पर भाजपा के युवा कार्यकर्ता राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया कि भविष्य में पहली बार ऐसा हुआ है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह शिखर सम्मेलन हो रहा है ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है।
यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।G20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष एक क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। शुरुआत में G20 व्यापक आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था,
परंतु बाद में इसके एजेंडे में विस्तार करते हुए इसमें अन्य बातों के साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार-विरोध शामिल किया गया।
इस अवसर पर आशा कसेरा , मनोरमा दुबे, प्रेमा सिंह, ज्ञानवती, अनारा देवी ,शकुंतला कसेरा ,जसोदा सोनी ,पूजा तिवारी, टिंकू अग्रहरी ,सोनू , अमन , राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ