रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के चौक घंटाघर मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नए साल का आगाज हुआ। वहीं उड़ान फाउंडेशन के नौनिहालों ने केक काटकर नववर्ष की खुशियों का इजहार किया।
नगर के चौक घण्टाघर पर आदि शक्ति मां भवानी मन्दिर पर अनुष्ठान के समापन पर शनिवार की देर शाम को सुंदरकांड पाठ एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जो मध्य रात्रि को समाप्त हुआ उसके बाद आरती, पूजन किया जाएगा। इस मौके मन्दिर में श्री हनुमान जी को 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
उसके बाद केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी आशीष कुमार, मंदिर प्रबंधक सरदार जोगिंदर सिंह जानी, एडवोकेट राजीव मोदनवाल, चंद्र शेखर गोस्वामी आदि शामिल रहे।
वहीं दूसरी तरफ गाड़ी बाजार में स्थित जावेद वारसी के मकान में उड़ान फाउंडेशन की तरफ से नौनिहाल बच्चों ने केक काटकर नये वर्ष का स्वागत किया। उसके बाद प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सीमा यास्मीन ने व संचालन नाजिया यास्मीन ने की।
कार्यक्रम में मुख़्य अतिथि के तौर पर एडवोकेट अनिकेत मिश्रा, एडवोकेट राकेश मिश्रा, समाजसेवी फयाज सिद्दीकी, डॉ पुनीत सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ