वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्वनाथगंज उपकेंद्र अन्तर्गत विश्वनाथगंज बाजार में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने आशाओं को सगुन किट का वितरण कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और परिवार नियोजन करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से स्वास्थ्य के विभाग की यह पहल सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव में एक वर्ष के भीतर आई हुई नव विवाहिता का स्वागत सगुन किट प्रदान कर किया जाय और उन्हें स्वस्थ एवं सुखी परिवार की संकल्पना को पूर्ण करते हुए परिवार नियोजन एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाय।
कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्र की संगिनी प्रकाशा सिंह ने किया।इस मौके पर रीना यादव, सरिता सरोज,उषा देवी,मिथिलेश कुमारी और अरुणा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ