रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। आखिरकार नगर में हर मार्ग, चौक, चौराहों पर लगी भारी भरकम होर्डिंगों को हटाने के लिए प्रशासन को आगे आना पड़ा।
खण्ड स्नातक निर्वाचन की आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आये प्रशासन ने नगर में होर्डिंग, बैनर व पोस्टर उतरवाना शुरू कर दिया है। निकाय चुनावों के दृष्टिगत तमाम संभावित प्रत्याशियों ने नगर के चौराहों, सड़कों सहित गली मोहल्लों में ढेर सारे होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर लगा रखे थे।
निकाय चुनाव टल जाने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों की होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगे रहे। उसी बीच गोरखपुर फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही रविवार को प्रशासन हरकत में आ गया और रविवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर हटवाना शुरू कर दिया।
यह कार्य शाम तक चलता रहा। मजे की बात यह रही कि एक भावी प्रत्याशी की होर्डिंगों को उतार कर सुरक्षित करने की भी बात सामने आई। वहीं तमाम होर्डिंगों को कूड़े के ढेर में तब्दील कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ