Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: प्लेटफ़ार्म पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही प्रसूता को अस्पताल भिजवाया



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। दिल्ली से आई पद्मावत एक्सप्रेस से उतरी प्रसूता को अचानक से दर्द शुरू हो गया।परिजनों ने उसे आनन फानन में प्लेटफार्म दो पर बेंच के सहारे लिटा दिया। उसी समय उसकी डिलवरी शुरू हो गई। 


बच्चे का आधा शरीर बाहर आ गया था।खास बात यह थी कि साथ में कोई पुरुष नहीं था। साथ आई महिलाओं ने लोगों से मदद मांगी।  प्रसूता के सिपाही पति को फोन किया। उस समय आरपीएफ के लोग भी आ गए।


 पति के दोस्त सिपाही भी आ गए। स्टाल के मुन्ना पांडेय ने एंबुलेंस को फोन किया। स्टॉफ राहुल यादव ने रेल अस्पताल स्टाफ को बुलावा भेजा। किसी तरह से महिला को स्ट्रेचर पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। 


अस्पताल में उसने कन्या को जन्म दिया। महिला जेठवारा इलाके के पूरे हुकरान कला गांव की बताई गई हैं। मां, बेटी दोनों स्वस्थ हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे