Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:नगर में रोडवेज यात्री सेवाओं के जमावड़े पर खटका पुलिसिया डण्डा, हड़कम्प



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर में वाहनो के चौक पर गैरतरतीब जमावडे को लेकर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सख्त अभियान चलाया। पुलिस के सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र के सवारी वाहनो पर डण्डा खड़कने से हडकंप का भी दिन भर माहौल दिखा। 


लालगंज के इन्दिरा चौक पर सरकारी रोडवेज की यात्री सेवाएं रोज सवारी के चक्कर में रायबरेली रोड पर घण्टो जाम लगाए दिखा करती है। खास कर दिल्ली और कानपुर से जुडी यात्री सेवाओं के बेतरतीव जमावडे से नगर में रोज जाम की स्थिति बन जाया करती है। 


वहीं गैर सरकारी क्षेत्र के मैजिक तथा आटो द्वारा भी प्रतापगढ़ तथा रायबरेली व घुइसरनाथ रोड पर सवारियों के चक्कर मे चौक पर जाम की स्थिति तैयार की जाती है। कई बार अधिवक्ताओं व व्यापारियों के संगठनो ने डीएम और एसपी से भी ज्ञापन देकर चौक से वाहनो के अवैध जमावड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रखी थी। 


सोमवार की सुबह लालगंज कोतवाल कमलेश पाल अचानक भारी फोर्स के साथ चौक पर आ धमके। कोतवाल ने सरकारी रोडवेज की बसो के साथ प्राइवेट वाहनो को डण्डा खडकाकर खदेडवाना शुरू किया।


 रोडवेज के चालक एवं परिचालको ने शुरू मे पुलिस से नोकझोंक का प्रयास किया किंतु कोतवाल का रौद्र रूप देख वह भी सहम गये। पुलिस कार्रवाई की जानकारी होने पर रोडवेज के अफसर भी आननफानन मे चौक पहुंचे। 


पुलिस की तल्खी के चलते रोडवेज यात्री सेवाएं दनादन नगर के प्रतापगढ़ रोड पर बने रोडवेज बस स्टेशन भेजवायी जाने लगी। पुलिस कार्रवाई से चौक पर बसों के इंतजार मे बैठे यात्री जरूर आवाक दिखे।


 इधर पुलिस द्वारा चौक पर तल्खी के चलते आटो तथा मैजिक वाहन भी चौक से रफूचक्कर हो गये। पुलिस की कार्रवाई से तहसील आने जाने वाले फरियादियो व अधिवक्ताआंे व स्कूली छात्र छात्राओं को जरूर सकून मे देखा गया। 


वहीं लोगों के मन मे यह सवाल जरूर कौंध रहा था कि यह कार्रवाई किसी बडे अफसर की नाराजगी का कोपभाजन बनीं पुलिस की एक दिन की कार्रवाई है या फिर यह व्यवस्था लगातार प्रभावी देखी जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे