विवेक सिंह
शिवदयालगंज (गोंडा)। नवाबगंज क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव में पीली ईंटों से कराया जा रहा प्राथमिक विद्यालय बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं ध्यान दें रहे हैं ।जिम्मेदार इस मामले के बाबत बीडीओ राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जेई व सचिव को मौके पर भेजकर जांच कराया जाएगा ।
क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव निवासी विवेक सिंह जो कि अधिवक्ता भी है उन्होंने सीएम पोर्टल व जिलाधिकारी गोंडा को ट्वीटर सहित अन्य माध्यमों से शिकायत कर बताया है कि उनका गांव बाढ़ क्षेत्र में आता है उसके गांव के प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण कराया जा रहा है ।
इस निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे इस निर्माण में बिना मोऱग के काम कराने तथा पीली ईंटों से निर्माण तेजी से कराया जा रहा है ।
इस मामले के बाबत बीडीओ राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जेई व सचिव को भेजकर मामले की जांच कराकर दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ