वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष शाहआलम के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में असंख्य संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाए एकत्र हुए जिसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों को जबरन नवीन पेंशन योजना में पंजीकरण कराने के लिए विवश करना, बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल न करना एन पी एस जबरदस्ती थोपने आदि मुद्दों पर शांतिपूर्ण पुरज़ोर विरोध प्रदर्शन किया गया।
शिक्षक संगठन ने शासन द्वारा इन मुद्दों पर विचार न करने पर आगे के लिए अत्यंत विशाल धरना प्रदर्शन क़ी चेतावनी दी गयी। संगठन द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसके माध्यम से निवेदन किया गया कि शीघ्र ही वित्त नियंत्रक द्वारा नवीन पेंशन योजना जबरन न थोपी जाये एवं पुरानी पेंशन जो शिक्षकों का अधिकार है। वह तुरंत बहाल की जाये।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री राजेश कुमार सरोज ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हमे पुरानी पेंशन के अतिरिक्त कुछ भी स्वीकार नहीं है ।सरकार हमे पुरानी पेंशन अविलंब जारी करने का काम करे।यदि ऐसा नहीं होता है तो शिक्षक अपने हित के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगें।
संचालन डॉ. सुशील कुमार शुक्ल ने किया। इस मौके पर आशुतोष मिश्र वरिष्ठ उपाध्य्क्ष, विजय कुमार दुबे कोषाध्यक्ष, राकेश कुमार मिश्र, जफरुल हसन, रामजस, पीयूष पांडेय, रवींद्र कुमार सरोज, कल्पना कनौजिया, डॉक्टर हीरालाल मौर्य, डॉक्टर मनीष सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, राम जतन यादव, सुभाष चंद सोनकर, सुंदर लाल सरोज यादव, राजमणि यादव, अर्जुन कुमार, कैलाश चंद त्रिपाठी, धर्मराज सिंह, जयप्रकाश सिंह, जिया लाल, त्रिलोकी शुक्ला, बाबूलाल, शौकत अली, राजेश पुष्पजीवी, रामसमुझ, भूपेश श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, चंद्रशेखर सोनकर, दिलीप कुमार, राजेश कुमार मौर्य,संत राम आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ