आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: कार्यक्रम में विधानसभा 137 पलिया में उप जिलाधिकारी पलिया, क्षेत्राधिकारी पलिया व तहसीलदार पलिया की अध्यक्षता में स्वैच्छिक आधार सीडिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल-5 बीएलओ– प्रशस्ति पत्र दिया गया।
मीनाक्षी अग्रवाल सहायक अध्यापक,दिनेश कुमार सहायक अध्यापक,माया देवी सहायक अध्यापक,विनोद कुमार शिक्षामित्र,अय्यूब अली शिक्षा मित्र,
तहसील स्तर पर डिग्री कालेजों में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र⁄छात्राओं को प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया गया।
1- श्री गुरूगोविन्द सिंह महाराज राजकीय महाविद्यालय पलिया से निबन्ध प्रतियोगिता कु० सुरखाब जहाँ–प्रथम स्थान, कु० रोशनी मौर्या–द्वितीय स्थान व कु० संध्या मौर्या ने तृतीय स्थान किया है।
2- स्मृति महाविद्यालय बोझवा भीरा से निबन्ध प्रतियोगिता में कु० अल्का मौर्या ने प्रथम स्थान, कु० खुशबू ने द्वितीय स्थान व आदर्श राज ने तृतीय स्थान किया है।
3- मनमीन नगर महाविद्यालय से निबन्ध प्रतियोगिता कु० रोशनी गुप्ता–प्रथम स्थान, कु० दीक्षा मौर्या–द्वितीय स्थान व कु० नैमिष कुमार ने तृतीय स्थान किया है।
उक्त कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, श्री राजेन्द्र कुमार तहसीलदार, आशीष कुमार सिंह व नायब तहसीलदार परवेज ताहिर व भानुप्रताप व राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व समस्त लिपिक, वीआरसी आपरेटर–रचित कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ