बस्ती। समाजसेवी उमाशंकर पटवा के सहयोग से निराश्रित,हजारों जरूरतमंद लोगों में ठंड से बचाव के लिये कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उमाशंकर पटवा बताया कि वे पिछले कई वर्षो से निरन्तर कम्बल वितरण की भूमिका निभा रहे हैं।
इस वर्ष तरीका बदल दिया है। बताया कि अपने कार में कम्बल रख कर कोटेश्वर पार्क, नारंग रोड,मुडेंरवा आदि कम्बल ओढाकर वितरित किया ।
उमाशंकर पटवा ने कहा कि सब कुछ सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता,यदि समाज के समृद्ध वर्ग के लोग थोड़ी पहल करें । तो कोई परिवार ठंड से ठिठुरने को विवश नहीं होगा। सच्चे अर्थो में यह मानव की सेवा है।
पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लाना उनके जीवन का उद्देश्य है,कम्बल वितरण भी उसी की कड़ी है। ऐसा करके उन्हें आत्मिक सन्तोष मिलता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ