तहसीलदार की कार्यवाही से जहां एक तरफ जनपद के राजस्व की होती है बढ़ोतरी वहीं दूसरी तरफ खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
पं. बागीश कुमार तिवारी
गोण्डा: तमाम सख्ती के बावजूद भी जनपद में अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रही है।
अकेले मनकापुर तहसील में हजारों की राजस्व चोरी करते हुए खदान में सम्मिलित अलग अलग थाना क्षेत्रों में खनन कर रही जेसीबी सहित ट्रैक्टर ट्राली को तहसीलदार मनकापुर ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।
जनपद में खनन माफियाओं द्वारा रॉयल्टी की चोरी करते हुए अवैध रूप से की जा रही मिट्टी खनन से जहां एक तरफ भारी राजस्व की छत होती है ।
वहीं दूसरी तरफ भू संरक्षण अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए कीमती मिट्टी को छत पहुंचाई जाती है।जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ प्राकृतिक संपदा की अपूरणीय क्षति होती है।
अवैध मिट्टी खनन मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार मनकापुर पैगाम हैदर ने आज खोड़ारे थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर ग्रांट गांव में एक गरीब महिला की जमीन पर बगैर उसकी जानकरी के की जा रही अनाधिकृत रूप मिट्टी खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्राली सहित जेसीबी को पकड़ते हुए थाना खोडा़रे के सुपुर्द किया है।
तहसीलदार मनकापुर ने बताया कि हम लोग शीतकालीन भ्रमण पर निकले थे तभी मिट्टी खनन दिखाई पड़ी पता चला कि अवैध रूप से मिट्टी गैर जनपद सिद्धार्थनगर के लिए ले जाए जा रही थी।
जिस पर सख्त कार्यवाही की गई है।वही इसी प्रकार विगत दिनों छपिया में हो रही अवैध मिट्टी खनन को लेकर तहसीलदार मनकापुर ने कड़ी कार्यवाही की थी । जिससे न्यायालय के माध्यम से भू संरक्षण अधिनियम के तहत लाखों का जुर्माना जमा हुवा था।
तहसीलदार मनकापुर की कार्यवाही से जहां एक तरफ अवैध मिट्टी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है,वहीं दूसरी तरफ जनपद में लाखों रुपए की रॉयल्टी जमा हो रही है।जिससे जनपद का राजस्व बढ़ रहा है।
बताते चलें कि मिट्टी खनन का अवैध कारोबार का मामला सदर तहसील में तहसील प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण बहुत तेजी से पनप रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ